पांच दिनों में पटना से उड़ाया पांच लक्जरी वाहन सरगना समेत एक लाइनर गिरफ्तार!

फुलवारी शरीफ, अजीत। जानीपुर थाना पुलिस ने लक्जरी कार गायब करने वाले गिरोह के सरगना सहित एक लाईनर को गिरफ्तार किया है. यह गृह पटना के इलाके से लग्जरी कर को चुरा कर गया में ले जाकर भेज देने का का धंधा कर रहा था . पुलिस ने इनके पास से चोरी गई एक सुमो विक्टा भी बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार ने बताया कि इन सभी ने पांच दिनों में यहां से पांच कार को गायब कर दिया है.इस कार चोर गिरोह का सरगना डीएलएड का छात्र है

जानीपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व महमदपुर से एक सुमो विक्टा चोरी चली गई थी . इस वाहन की तालश की गई तब कार गया के वजिरगंज में होने की बात सामने आई. पुलिस ने जांच शुरू किया तब उसे जानकारी लगी कि अतरी गया निवासी मोनू फुलवारी शरीफ में रह कर ऑटो चलाता है मगर उसका काम रेकी करना है. वह रेकी कर अतरी निवासी चंदन कुमार जो शिक्षक प्रशिक्षण का छात्र है उसे लोकेशन और जानकारी देता .

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इसके बाद चंदन एक साथी के साथ आता है और वाहन लेकर गया चला जाता है. पुलिस ने चंदन को अतरी गया से गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी गई सुमो को बरामद कर लिया. पूछताछ के क्रम में उसने पांचों वाहन चोरी की बात स्वीकार कर लिया. पुलिस सभी वाहन को बरामद करने का प्रयास कर रही है. इन सब वाहनों को गैंग के द्वारा बेच दिया गया है.

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999