
बाढ़ का त्रस्त, लोगों ने खाट पर सुला कर मरीज को सूखे स्थान पर पहुंचाया
अररिया, रंजीत ठाकुर : नेपाल में नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही तराई क्षेत्र भारत में आज सोमवार को जल स्तर में वृद्धि होने लगा है। जिससे आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र के मानिकपुर गांव आने वाली रास्ते में अचानक बाढ़ का पानी बढ़ जाने से आवागमन बाधित हो गया है। साथ ही गांव के दर्जन भर घर में बाढ़ का पानी घुस गया है। पानी का तेज बहाव होने के कारण लोग भयभीत हो गए हैं।
यह रास्ता खास करके मानिकपुर गांव में स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज हेतु नेपाल के मरीजों के लिये खास माना जाता है। जिसका जीता जागता उदाहरण आज मानवता का परिचय देते हुए लोगों ने नेपाल से आए हुए एक मरीज को लगभग 500 मीटर पानी में पैदल खाट पर सुलाकर सूखे स्थान तक पहुंचा। और इलाज के लिए डॉक्टर के पास भेज दिया। वहीं सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान भी पीड़ित लोगों के सहायता में छूटे हुए हैं।