किशोरी से छेड़खानी विरोध करने पर मनचले की बेरहमी से पीटा और मिट्टी में दफनाया

नालंदा, राकेश। नालंदा में मानवता तो शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां मनचलों ने किशोरी के साथ जबरन करने का कोशिश किया. जिसका विरोध करने पर मनचलों ने किशोरी को बेरहमी से पीटा और मरणासन्न अवस्था में मिट्टी खोदकर दफ़ना दिया. घटना सरमेरा थाना क्षेत्र सोनबरसा खंधा का है. घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि सुबह घर से नाश्ता कर स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन लेट होने की वजह से गाड़ी छूट गई तो पैदल ही स्कूल के लिए निकल पड़ी, तभी कुछ दूर आगे जाने के बाद कुछ मनचले किशोरी का पीछा कर उसके साथ ज़ोर ज़बरदस्ती और छेडख़ानी करने लगा.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जब किशोरी ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने बेरहमी से पीट पीटकर सोनबरसा खंधा में दफ़ना दिया. जिसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति उस ओर से गुज़र रहे थे, तो किशोरी के बैग से स्कूल डायरी निकाला और उसमें लिखे एड्रेस पर परिजनों को सूचना दिया. जिसके बाद परिजन पहुंचे और उसे मिट्टी से बाहर निकाला तो लड़की के चेहरे पर ज़ख़्म के गहरे निशान थे और चेहरा पूरा सूजा हुआ था उसके बाद आनन फ़ानन में लड़की को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया.

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को नाज़ुक हालात में विम्स रेफ़र कर दिया है. जहां किशोरी की हालात नाज़ुक बनी है. पीड़िता सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी विश्वास राम की पुत्री बताई जाती है. वहीं, घटना के संबंध थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट किया गया है, जिससे लड़की ज़ख़्मी हो गई और उसका इलाज चल रहा है. साथ ही पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त कर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है.

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999