
पूर्व जत्थेदार रणजीत सिंह में बनी सहमति में दी गई विदायगी
पटना, (खौफ 24) : तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर एवं प्रबन्धक कमेटी के बीच पिछले 3 साल से जो विवाद चल रहा था उस पर आज पूर्ण तौर पर विराम लगा गया और दोनों ने आपसी सौहार्द के साथ मीटिंग की गई।
तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2022 में उस समय के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित के द्वारा किन्हीं कारणों के चलते जत्थेदार रणजीत सिंह गौहर की सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी जिसके बाद जत्थेदार रणजीत सिंह गौहर के द्वारा माननीय कोर्ट में केस किया गया था। जिस पर सिख पंथ की सर्वोच्च अदालत श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज सहित पांच सिंघ साहिबानों के द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब से एक आदेश पारित कर जत्थेदार रणजीत सिंह गोवर को सभी अदालती केस वापिस लेने और प्रबन्धक कमेटी को उनका बनता बकाया देकर सम्मान सहित विदायगी देने का आदेश जारी किया गया था जिसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी सदस्य गुरविन्दर सिंह बावा एवं मुम्बई से जसबीर सिंह धाम के द्वारा दोनों पक्षों में सहमति हेतु किए गए प्रयासों के बाद आज पूर्व जत्थेदार रणजीत सिंह गौहर को प्रबन्धक कमेटी द्वारा बनता बकाया देने के बाद सम्मानपूर्वक विदायगी दी गई।
मीटिंग में अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही के इलावा महासचिव इन्द्रजीत सिंह, सचिव हरबंस सिंह, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, सदस्य हरपाल सिंह जौहल, मुम्बई से जसबीर सिंह धाम मौजूद रहे।