
कॉलेज प्रशासन पर छात्राओं ने नामांकन के नाम पर अवैध रुपये लेने का आरोप लगाया है
अररिया, रंजीत ठाकुर। अररिया जिले के फारबिसगंज शहर के जीरा देवी सीतल साह महिला कॉलेज में नामांकन के नाम पर कॉलेज प्रबंधन के द्वारा अवैध राशि की वसूली की जा रही है, जिससे छात्र छात्राएं काफी आक्रोशित हैं। छात्राओं ने बताया की नियमतः नामांकन निशुल्क होना चाहिए उसके वावजूद 350 रुपयों की वसूली की जा रही है। समाचार संकलन के दौरान वहाँ मौजूद छात्राओं ने कहा, बोर्ड का स्पष्ट आदेश है कि नि:शुल्क नामांकन किया जाए।
लेकिन इसके वावजूद नामांकन के लिए एवं चाय नास्ता के नाम पर अलग से शुल्क के रूप में रूपये लिए जा रहे हैं।
कॉलेज प्रशासन के इस रवैये के बाद छात्र नेताओं ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया और प्रधानाचार्य समेत शिक्षा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की। इतना ही नहीं छात्र नेताओं ने प्रिंसिपल के कार्यालय में घंटों प्रधानाचार्य से रूपया लौटाने को लेकर काफ़ी देर तक बहस किया। इस मामले में कॉलेज के प्रधानाध्यापक राम सुंदर साह ने बताया कि नामांकन के नाम पर रुपया लिया जा रहा हैं क्यों की सरकार के द्वारा कॉलेज के टीचर लोगों को 4 साल से वेतन नहीं दिया गया अगर रुपया नही लेंगे तो कॉलेज केसे चल पाएगा।