
अज्ञात नवजात शिशु को बरामद कर अग्रतर कार्रवाई की गयी
पटना, (खौफ 24) रेल पुलिस रेल थाना सासाराम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति अतुल कुमार उम्र 23 वर्ष पे०-ललित किशोर राम, सा०-कोचस गारा, थाना-कोचस, जिला रोहतास के द्वारा रेल याना सासाराम को सूचित किया गया की सासाराम रेलवे स्टेशन के पश्चिम अंतिम छोर के किनारे रेल थाना सासाराम के नव निर्मित थाना भवन के सामने झाडी में एक नवजात शिशु है
जिसका उम्र करीब 01-02 दिन है। रेल थाना सासाराम के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल एवं स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुये, उक्त स्थान पर पहुँचने पर पाया गया की एक नवजात शिशु जिसका उम्र 01-02 दिन है। रेल थाना सासाराम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये नवजात शिशु को चिकित्सीय उपचार हेतु सदर अस्पताल सासाराम विशेष नवजात ईकाई में भर्ती कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।