
अपराध पर सरकार का नियंत्रण नहीं अपराधी बेलगाम : भाई वीरेंद्र विधायक राजद
मनेर, (खौफ 24) बिहार में बढ़ते अपराध और राजधानी पटना में नाबालिक लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार व दुष्कर्म की बढ़ती घटना के खिलाफ विपक्ष ने बिहार की नीतीश सरकार को आरे हाथों लेते हुए कहा कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। पटना के मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महिनावां में एक नाबालिक लड़की की पेड़ से लटकी हुई निर्मम शव बरामदगी के बाद आम जनता सड़क पर उतर गई और आगजनी सड़क जाम करके अपना आक्रोश प्रकट किया। जिसके बाद विपक्ष महागठबंधन का आक्रोश फूट पड़ा है।
बिहार में महागठबंधन की मुख्य भूमिका में रहे राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार की कानून व्यवस्था और विधि व्यवस्था पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार के नीतीश सरकार में नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना और बढ़ती हत्या की घटना के मामले चिंता का विषय है। उन्होंने घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में ही राजधानी पटना में नाबालिक बच्चियों के साथ तीन बड़ी घटनाओं से राजधानी वासियों में भय व्याप्त हो गया है।
मनेर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर पुलिस सही समय पर बच्ची के खोजबीन को लेकर कार्रवाई करती तो आज मृतक बच्ची जिंदा रहती बिहार पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी है और आम जनता के बीच से बिहार सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में जब लोग अपनी समस्याओं को लेकर थाने पहुंचते हैं तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। मनेर थाना क्षेत्र में नाबालिक बच्ची की निर्मम हत्या का उल्लेख करते उन्होंने कहा कि आरोपियों की खोज करके उसे फांसी की सजा होनी चाहिए ऐसे मामलों पर विपक्ष महागठबंधन सदन से लेकर सड़क तक पूर्व में भी आवाज उठाते रही है। आगे भी आवाज उठाते रहेगा।