
छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग का किया वितरण सांसद रविशंकर प्रसाद
पटना, (खौफ 24) साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और यूनीशेड संस्था के संयुक्त तत्वाधान में अपने संसदीय क्षेत्र में 27000 से अधिक छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग वितरण किया तथा इस कार्यक्रम के तहत कन्या माध्यमिक विद्यालय, गोलघर तथा प्राथमिक मध्य विद्यालय, मंदिरी में स्कूल बैग विथ एजुकेशन डेस्क का वितरण कर छात्र-छात्राओं का हाल चाल जाना।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं यूनिसेड के सम्मिलित प्रयासों से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास पर ध्यान दिया गया और इस तरह का विशेष स्कूल बैग विकसित किया जो कि ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे बच्चों के लिए यह बैग बहुत ही लाभकारी साबित होगा।
यूनीसेड संस्था भारत के लगभग 22 राज्यों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। साथ ही सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस स्कूल बैग की विशेषताओं के बारे में बताया कि यह बैग बच्चों को सही रूप से बैठकर पढ़ने के लिए है जो कि बच्चों की रीढ़ , मस्तिष्क और आंखों के बेहतर स्वास्थ्य को बनाने में मददगार साबित होगा। आंखों की रोशनी पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। वितरण कार्यक्रम में स्कूल बैग पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उनके अभिभावक बहुत खुश हुए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पटना महानगर के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, गोलघर मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, अजीत कुमार लाली तथा कई संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ ही जनपद के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी,यूनिसेड अधिकारी आदि उपस्थित थे।