
स्फटिक शिवलिंग की स्थापना हेतु भव्य शोभायात्रा
पटनासिटी, (खौफ 24) सोनार टोली में श्री श्री शिव प्राण प्रतिष्ठान महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के शुभ अवसर पर स्फटिक शिवलिंग की स्थापना हेतु भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सोनार टोली से प्रारंभ होकर ख़ाजेकला, मच्छरहट्टा, चौक थाना मोड़ से होते हुए बौली मोड़ के रास्ते पुनः सोनार टोली में संपन्न हुई।

भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे मार्ग में जय श्रीराम, हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। भक्तगण भक्ति गीतों और भजनों के माध्यम से भगवान शिव की महिमा का गुणगान कर रहे थे। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
इस पावन आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे क्षेत्र में धार्मिक आस्था और भक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला। शिवलिंग स्थापना के इस शुभ अवसर पर भक्तों ने भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।