दूल्हा, दुल्हन ब्यूटी पार्लर से प्रेमी संग फरार

मध्यप्रदेश(खौफ 24): मुरैना जिले से मामला सामने आया है। दुल्हन जेवर पहनकर सजने के लिए गई दुल्हन को ब्यूटी पार्लर से प्रेमी भगा ले गया। इधर घोड़ी में चढ़कर दूल्हा बाराती के साथ धूमधाम से नाचते गाते द्वार पर पहुंचा। उधर ब्यूटी पार्लर के बहाने दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई।मामला कोतवाली थाना इलाके के आनंदी वाटिका का है।दुल्हन लापता होने के बाद शादी रोक दी गई है। इस मामले से जहां एक और दूल्हे के परिवार वालों की प्रतिष्ठा धूमिल हो गई तो वहीं दूसरी ओर लड़की के परिवार ने उन्हें थाने में मामला दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। दूल्हे के भाई ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए दुल्हन के परिजन से जेवर-कपड़े वापस दिलवाने की मांग की है।

खबर के अनुसार मुरैना स्थित कन्या स्कूल रोड निवासी दीपक उर्फ योगेश वर्मा का विवाह धौलपुर राजस्थान के बाड़ी निवासी शिल्पी सोनी के साथ फिक्स हुई थी। दोनों का विवाह कार्यक्रम सोमवार-मंगलवार की रात शहर के आनंदी वाटिका में आयोजित हो रहा था। जब रात में नाच गाने के साथ धूमधाम से दूल्हा घोड़ी चढ़कर द्वार पहुंचा। दूल्हा स्टेज पर वरमाला लिए काफी देर तक खड़ा रहा लेकिन दुल्हन नहीं आई। काफी टाइम तक इंतजार करते दूल्हा ओर अन्य बारातियों को शक हुआ। दूल्हे के भाई ने लड़की पक्ष के लोगो से बातचीत की तो उन्होंने जानकारी दी कि दुल्हन सजने के लिए ब्यूटी पार्लर गई है। इसके बाद उन्होंने ब्यूटी पार्लर पर संपर्क किया तो पता चला कि दुल्हन यहां से किसी लड़के के साथ बाइक पर बैठकर काफी देर पहले ही जा चुकी है। यह सुनते ही दूल्हे का भाई हैरान रह गया। उसने दुल्हन के पिता और भाई से बात की तो वे लड़ाई करने पर उतारू हो गया।

दूल्हे के भाई का आरोप है कि, दुल्हन के घरवाले उनके साथ गली-गलौच करते हुए अपने वाहन में बैठकर घर चले गए। दूल्हे के भाई ने कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन में सोने के जेवर और मोबाइल फोन वापस दिलवाने की मांग की है। उनकी शिकायत है दुल्हन उनके 15 तोला सोने के जेवर और मोबाइल फोन लेकर भागी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इधर ये भी बताया जाता है कि सोमवार की रात दोनों पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर बातचीत हुई। जिसके बाद चर्चा इस बात का भी है कि दहेज को लेकर दोनों पक्षों के बीच लड़ाई हुई है। फिलहाल पुलिस इस घटना के हर पहलू को नजर में रखते हुए जांच कर रही है।

वही पूरे घटनाक्रम को लेकर सब इंस्पेक्टर रत्ना जैन ने जानकारी दी कि देर रात को एक राहुल वर्मा के द्वारा शिकायत पत्र दिया गया है। फिलहाल आवेदन के आधार पर हर पहलू पर नजर में रखते हुए जांच की जा रही है और जो भी जांच में निकल कर सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साभार

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999