
अमेरिकन टूरिस्टर के लाल रंग की बैग में मिला लावारिस हालत में शव, मचा हड़कंप!
उत्तर प्रदेश, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के प्रसाद छपरा गांव के समीप एक खेत में लाल रंग की बैग में एक लावारिस लाश के मिलने से इलाकाई लोगों में हड़कंप मच गया। हड़कंप उस समय मचा जब लावारिस बैग से दुर्गंध आ रही थी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने लाल रंग की बैग को खुलवाया जहां बैग में एक लावारिस लाश कई टुकड़ों में मिली है। जिसकी सूचना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को दी जहां मौके एसपी ,एडिशनल एसपी और सीओ बैरिया पहुंचे।
वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही पुलिस अधिक्षक एस आनंद ने बताया की सूचना मिली की एक खेत में लाला रंग लावारिस बैग मिली है जो लाल रंग का बैग है वो अमेरिकन टूरिस्टर का है मौके पर सभी अधिकारी गए थे और मेरे द्वारा भी मौके का निरीक्षण किया गया।प्रथम दृष्टया जो शव है उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। वह पूरी तरह कंकाल है वह यह नहीं पता लग रहा है की मेल है या फीमेल है जो बाड़ी है वह काफी पुराना शव है जो शव के पार्ट है जो पूरी तरह से गल चुकी है
इसकी पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है बैरिया थाना है जो बिहार के आसपास का है इस लिए बिहार के थानों को भी संपर्क किया गया है और पूरी प्रयास है की इसकी शिनाख्त किया जाय जैसे ही इसकी शिनाख्त होगी वैसे ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी जो वहां के चौकीदार के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।और विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
()