
पुनपुन अन्तर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला के संबंध में बैठक
पटना, (खौफ 24) जिलाधिकारी, पटना द्वारा 06 सितम्बर से 21 सितम्बर, 2025 तक आयोजित होने वाले पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला के संबंध में बैठक की गयी तथा मानकों के अनुरूप सभी तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस बार श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को लक्ष्मण झूला की सुविधा प्राप्त होगी।
इससे श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आवागमन में काफी सहायता मिलेगी। पितृपक्ष मेला के दरम्यान उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात व्यवस्था तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी पदाधिकारियों को सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया गया।