कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सतर्क है- स्वास्थ्य विभाग
अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति फिलहाल संतोषजनक है। बीते सप्ताह आरटीपीसीआर जांच में फारबिसगंज में संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। संभावित किसी भी स्थिति से निपटने के लिये सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट किया गया है। ऑक्सीजन व जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सभी अस्पतालों को उपलब्ध कराया गया है। विभिन्न संस्थानों के माध्यम से जिले में हर दिन औसतन तीन हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। हाल ही में जिला को पांच सौ डोज कोरोना का टीका उपलब्ध कराया गया है। सदर अस्पताल सहित अन्य प्रमुख संस्थानों में वंचितों के टीकाकरण का इंतजाम है।
82 फीसदी लोग ले चुके हैं टीका की पहली डोज –
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि जिले में 22 लाख 54 हजार 174 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य पूर्व से निर्धारित है। इसमें 18 लाख 57 हजार से अधिक लोग टीका की पहली डोज ले चुके हैं। वहीं पहली डोज ले चुके 16 लाख 12 हजार से अधिक लोग टीका की दूसरी डोज भी ले चुके हैं। इस तरह पहले डोज के टीकाकरण के मामले में जिले की उपलब्धि 82 फीसदी है। वहीं दूसरे डोज के मामले में जिले की उपलब्धि 86 फीसदी के करीब है। वहीं प्रीकॉशन डोज के मामले में उपलब्धि 17 फीसदी के करीब है। अब तक जिले में कोरोना टीका की 37 लाख 41 हजार 313 डोज की खपत हो चुकी है।
जिले में पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध-
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि संक्रमण के प्रसार की संभावना को देखते हुए जिले में कोरोना टीका की पर्याप्त डोज उपलब्ध करायी गयी है। 12 से 15 साल के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा रहा है। 18 साल से कम उम्र के बच्चे अगर टीका की पहली डोज ले चुके हैं तो उन्हें ये बूस्टर डोज के रूप टीका लगाया जायेगा।
पूरी तरह सतर्क है विभाग –
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने कहा जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। संक्रमित एक व्यक्ति मिलने के बाद इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। संक्रमित मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में विशेषज्ञ कर्मियों की देखरेख में इलाजरत है। सदर अस्पताल सहित अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में आईसोलनेशन वार्ड क्रियाशील है। इसमें कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी। ऑक्सीजन सहित जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक जिले में उपलब्ध है।