पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर तस्कर दिया चकमा
अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना पुलिस के द्वारा मंगलवार के दिन समय करीब 11:00 बजे लक्ष्मीपुर चौक से महज 500 मीटर पूरब रिंग बांध के समीप सूचना के आधार पर नेपाल से बाइक पर तस्करी कर ला रहे नेपाली शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली थी। जप्त शराब व बाइक सहित गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय फुलकाहा थाना के हाजत में रखा गया था। कुछ घंटे बाद समय करीब 01:00 बजे तस्कर पुलिस को धक्का मार चकमा देकर फरार हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्कर फुलकाहा थाना क्षेत्र के मधुरा पश्चिम धरारा गांव वार्ड एक निवासी विजय कुमार दास पिता रामजी दास बताया जा रहा है। वहीं घटना के बाद से रात भर पुलिस का सर्च अभियान चलता रहा परंतु तस्कर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ पाया । पुलिस के द्वारा जप्त शराब 55 बोतल नेपाल निर्मित दिलवाले नामांक एवं ग्लैमर बाइक लाल रंग रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 50 एन 4653 बताया गया है। जप्त सामग्रियों तथा गिरफ्तार व्यक्ति पर पुलिस हिरासत से भागने के मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। तो वहीं पुलिस तस्कर की धरपकड़ करने में जुटी हुई है।