बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 3 की मौत,दर्ज़नों घायल
रांची(खौफ 24): तुपुदाना रिंंगरोड में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ.बस और ट्रक में हुए जोरदार टक्कर में तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल 6 यात्रियों को रिम्स लाया गया है. सभी घायल और मृतक बुंडू और खूंटी के रहनेवाले हैं. गंभीर रूप से घायल सीमा उरांव, प्रीति उरांव, जॉन टोपणो, पॉलुस पूर्ति, मरियम टोपणो, बिरसी और सीता देवी को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. के अनुसार भोला नामक यात्री बस रांची से खूंटी के तपकरा जा रही थी.
तुपुदाना में रिंग रोड के पास बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीच सड़क पर ही बस पलट गई. बस में सवार कई यात्री अंदर ही फंस गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी 7 लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया।