महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंचा से कुलपति संजीत कुमार गुप्ता के कार्यो से दिखी नाराज
जननायक, संजय कुमार तिवारी चन्द्रशेखर विश्व विद्यालय के छठवे दीक्षान्त समारोह में आई उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने मंच से कुलपति संजीत कुमार गुप्ता के कार्यो से दिखी नाराज, इसारो- इसारे में जमकर सुनाई खरी खोटी।महामाहिम राज्यपाल ने मंच से कहा कि मेरे द्वारा हर विश्व विद्यालयों को मैसेज किया था कि कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए ।प्रधानमंत्री जी द्वारा कौशल विकास के माध्यम से सभी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डेढ़ करोड़ का बजट बनाया गया है।
लेकिन इस विषय पर बलिया यूनिवर्सिटी कोई विशेष खाका नही बनाई । इतना ही नही वी सी द्वारा माहमहिम के समक्ष विश्व विद्यालय के उत्तरोतर विकास के खिंचे खाके को व्यक्त करने पर भी नाराजगी व्यक्त करते दिखी महामाहिम । इतना ही नही कुलपति के वक्तव्य को प्रवचन बताई साथ ही कहते हुये देखा गया कि जिन बच्चों से चित्र कला ,पेंटिंग ,कहानी और कविता कि प्रतियोगिता आयोजित कराना चाहिए तो बुक लाकर दे दिए ।
महा माहिम की नाराजगी उस समय और देखी गई जब छात्रों को मेडल दिए गए और खुशिया नही दिखी ,महामहिम ने छात्रों से पूछ लिया क्या बीमार हो ।
यह पहली बार ऐसा देखा गया जब दीक्षान्त समारोह में मंच से नाराजगी जाहिर की हो महा महिम ।