क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद में हुई थी मारपीट!

नालंदा, राकेश  नालंदा में बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। विरोध करने पर मारपीट भी की गई। मामला हरनौत थाना क्षेत्र के गंगटा पुल के समीप की है। पुलिस लूटपाट की घटना से इनकार कर रही है और क्रिकेट के विवाद में मारपीट की बात कह रही है। लूटपाट एवं मारपीट की घटना हरनौत थाना क्षेत्र के लोहार गांव निवासी उमेश राम के पुत्र श्रवण कुमार के साथ हुई है।

घटना के संबंध में पीड़ित के भाई मुकेश ने बताया कि श्रवण कुमार रविवार की शाम बिहार शरीफ से 2 लाख नगद लेकर घर लौट रहा था। वह प्लास्टिक के डिब्बे का कारोबार करता है। रहुई से जैसे ही वह हरनौत की ओर मुड़ा जहां से दो मोटरसाइकिल साइकिल पर सवार चार लोगों ने उसका पीछा किया और मुबारकपुर के पास आकर सड़क पर लकड़ी रख उसकी मोटरसाइकिल को रुकवा लिया। इसके बाद पिस्टल भिड़ा कर उससे पैसे छीन लिए और उसे घसीटते हुए सड़क पर से नीचे खाई में लाया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके कारण उनका भाई बेहोश हो गया। गंगटा खंधा में कुछ लोग फसल पटवन का काम कर रहे थे। वहां से जब कुछ लोग दौड़े तो बदमाशों को वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद घटना की जानकारी उन लोगों को मिली।

भाई का प्राथमिक उपचार के बाद गोकुलपुर थाना ले जाया गया। जहां थाना अध्यक्ष ने उनके क्षेत्र का मामला होने से इनकार कर दिया। इसके बाद वे लोग हरनौत थाना पहुंचे जहां आवेदन नहीं लिया गया और सुबह 8:00 बजे आने की बात कही गई। सुबह जब उनका भाई घर वालों के साथ आवेदन देने पहुंचा तो सभी को थाने में ही बैठा लिया गया। और उल्टे उन्ही लोगों पर कार्रवाई की जाने लगी। इसके बाद इस बात की जानकारी गांव वालों को हुई तो ग्रामीण थाने का घेराव करने पहुंचे। इसी बीच डीएसपी सदर-2 भी वहां पहुंचे। जहां उन्होंने दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। कुछ ग्रामीण इस पूरे प्रकरण की वीडियो बना रहे थे। जिसका मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट कर दिया गया और उसके साथ थाना प्रभारी के द्वारा मारपीट भी की गई।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस बीच गर्मी के कारण उनके भाई की तबीयत बिगड़ गई। जिससे आनन-फानन में हरनौत रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। परिजन ने कहा की दोषियों पर अभिलंब कानूनी कार्रवाई की जाए।

सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था। इसी को लेकर मारपीट की घटना हुई है। लूटपाट का मामला बेबुनियाद है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999