
होमगार्ड जवान ने तीन बच्चे की मां को लेकर फरार
पटना, (खौफ 24) होमगार्ड जवान ने तीन बच्चे की मां को लेकर फरार का मामला सामने आया है बताया जाता है कि महिला के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। मामले में महिला के पति ने पुलिस में शिकायत कर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है। घटना पटना सिटी के बायपास थाना में तैनात होमगार्ड जवान सोनू कुमार एक खाना बनाने वाली तीन बच्चों की मां के साथ फरार हो गया।
वोही महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी बायपास थाना में सिपाहियों का खाना बनाती थी।घर का स्थिति ठीक नहीं होने के कारण खाना बनाने जाती थी इसी क्रम में उसकी जान पहचान थाना में ड्राइवर के पद पर तैनात होमगार्ड जवान सोनू से हुई। इसके बाद सोनू अक्सर घर महिला के घर आता जाता था वहीं बात क्या हुआ कि अचानक बीते रविवार को मेरी पत्नी गायब हो गई।हमने काफी खोजबीन करने पर पता चला कि वह होमगार्ड जवान सोनू ने मेरी पत्नी को भगाया है।
बताया जा रहा है कि होमगार्ड जवान सोनू भी शादीशुदा है और 4 बच्चों का बाप है। वोही महिला के पति की शिकायत पर बायपास थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। बाईपास थाना के थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।