
सोए थे डॉक्टर के घर ग्रिल काट कर रुपया गहना चोर फरार
धनबाद, (खौफ 24) मैथन ओपी क्षेत्र स्थित वासुदेव नगर में विगत रात्रि चोरों ने डॉक्टर आनंद कुमार मिश्रा के घर का ग्रिल तोड़कर घर से लगभग 10 हजार नगद सहित कुछ गहने चुराकर ले गए इस मामले पर डॉक्टर आनंद कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्नी मायके गई हुई है।
मैं घर में अकेला ही एक कमरे में सोया हुआ था सुबह उठकर देखा कि दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है किसी तरह खोला गया तो पाया की खिड़की का ग्रिल काट कर चोरों ने अंदर प्रवेश किए हैं और अलमीरा तोड़कर 10 हजार नकद सहित कुछ गहने ले गए हैं कुल रकम कितने का है यह पत्नी के आने के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना मैथन पुलिस को दिया गया है जिस पर पुलिस ने आकर घटना की जानकारी लिया है।साभार