
नौडीहा में समोध यादव की हुआ हत्या
गया(अरुणजय प्रजापति): थाना क्षेत्र इमामगंज के ग्राम पंचायत नौडीहा के पैनी गांव से निकल कर के आ रही है जहां समोध यादव की हत्या कर उनके शव को घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर एक नहर में फेंक दिया गया है. सर में चोट के निशान हैं । हालांकि स्थानीय प्रशासन में एसआई चंदन कुमार धर्मेंद्र कुमार राहुल रंजन सहित अन्य अधिकारी जांच कर रहे हैं लेकिन अभी तक थाना प्रभारी और डीएसपी नहीं पहुंच पाय है। हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है । पुलिस मामला की छानबीन में जुटी अभी हत्या का मामला अभी नही बताया जा रहा की किस कारण से हुआ है।हत्या फिलहाल पोस्टप्मास्ट रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकता है