न्याय नहीं मिला तो बच्चों के साथ जहर खा कर मर जाएंगे प्रतिमा देवी

धनबाद(खौफ 24): लोयाबाद की रहने वाले पड़ोसी मुकेश मल्ला उर्फ परमानंद एवं उसका फुफेरा भाई रामसेवक मल्लाह दोनों पर प्रतिमा ने आरोप लगाया है कि दिनांक 18/6-2023 रात्रि करीब 7:30 में मुझे बुरी नियत से हमारे घर में घुसकर दोनों ने छेड़खानी और बलात्कार करने की कोशिश की है मामला लोयाबाद थाना क्षेत्र का है प्रतिमा देवी जो लोयाबाद एकरा बाबू क्वाटर में रहती है पड़ोसी मुकेश मल्लाह एवं रामसेवक मल्लाह दोनों करीब 3 साल से इसके ऊपर अत्याचार कर रहे हैं इसी से तंग आकर मामला महिला थाना पहुंची पर महिला थाना में पैसे लेकर के मामले को रफा-दफा करके समझौता करवा दिया लेकिन मामला थमा नहीं थी बार-बार छेड़ने के कारण आज एसएसपी कार्यालय में सुबह से भटक रही है

एसएसपी से मिलने की आश लिए बैठी हुई है लेकिन कोई नही मिला प्रतिमा देवी ने बताया कि मेरे पति बजरंग कुमार ठाकुर बाहर काम करते हैं मेरे लड़के जो 13 वर्ष का है बाहर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है घर में मैं और मेरी 8 साल की बेटी रहती है मेरे पड़ोसी मुकेश मल्ला और उसका फुफेरा भाई रामसेवक मल्ला की बुरी नजर हमारे ऊपर रहती है रास्ते में ही वह दोनों मेरे पीछा करते हैं तथा गंदी गंदी फब्तियां कसते हैं 18/6/2023 तारीख को रात्रि करीब 7:30 बजे मैं और मेरा 8 साल की बेटी घर में थी उसी वक्त मुकेश मल्लाह और रामसेवक मल्लाह हमारे घर में जबरदस्ती घुस गया

Advertisements
SHYAM JWELLERS

छेड़छाड़ करने लगा मुकेश मल्लाह मुझे जमीन पर पटक दिया और रामसेवक गला मुंह पर हाथ रखकर बलात्कार करने का कोशिश करने लगा जब मैं किसी तरह जोर से चिल्लाई तो कुछ लोग को देखकर वह दोनों भाग गए जब मैं उसके घर शिकायत करने गई तो उसकी बहन मीना देवी और उसकी एक छोटी बहन तथा मुकेश की पत्नी मुझे अपने घर में खींच कर अंदर ले गया और मेरे साथ मारपीट करने लगा तथा मुकेश मल्लाह उसका वीडियो बनाने लगा जब मैं लोयाबाद थाना गई तो मेरे द्वारा लिखे गए आवेदन नहीं लिया गया

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999