18 तारीख के बाद ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो रेल का चक्का जाम: ढुल्लू महतो

धनबाद(खौफ 24): कतरास.कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की एक आम सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि एक साजिश के तहत कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन को पिछले 2 वर्षों तक रेलवे का परिचालन बंद रखा गया.उन्होंने कहा आग के नाम पर बाघमारा के जनता को गुमराह किया गया.श्री महतो ने कहा कि18 तारीख को होने वाली बैठक में बाघमारा की हर समस्याओं को रखेंगे. कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन में सभी ट्रेनों का ठहराव शीघ्र होगा .

कतरास के विकास में हर संभव सहयोग देने को तैयार हूं. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि 18 तारीख के बाद कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन में बंद ट्रेनों का ठहराव चालू नहीं हुआ तो रेल का चक्का जाम होगा, एक सवाल के जवाब में कहा कि हम ब्राह्मणों का सम्मान करते हैं श्री महतो ने ने कहा कि समुचित ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो सांसद के साथ मिलकर ट्रेन का चक्का जाम किया जाएगा ,श्री महतो ने कहां की एक शिक्षा का क्षेत्र में ,रात में घूमने वाले लोग ,एसी में बैठकर अखबारी नेतागिरी करते हैं, नौटंकीबाज नेता कभी मोमबत्ती जलाना ,प्रार्थना करना सिर्फ डिस्टर्ब करने के लिए है ,गलत रिपोर्टिंग करना ,सारा ट्रेन को डिस्टर्ब किया क्या गया था ,कैसे बाघमारा क्षेत्र डिस्टर्ब हो ,यहां की जनता कैसे दिग्भ्रमित हो, बिना नाम लिए उक्त बातें विधायक ढुल्लू महतो ने सभा में कहा ।अखबारी नेता रेल के नाम पर ओछी राजनीति करते हैं. बाघमारा की जनता सब जानती है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बाघमारा के विकास में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.जनता की हर समस्याओं के साथ हम खड़ा हैं.मौके पर विधायक प्रतिनिधि शरद महतो ,बच्चू राय ,इंदर सिंह, रघु हजारी ,मुखिया धनेश्वर महतो ,मुखिया नरेश गुप्ता , जितेश रजवार,विष्णु चौरसिया, अशोक सिंह,नीलेश सिंह, अजय सिंह,मुकेश झा,, भरत शर्मा ,महेश पासवान ,पिंकी सिन्हा ,कुंदन सिंह, विकास बजरंगी ,इंदर सिंह, बबलू बर्मन,जितेश रजवार ,गौर चंद बाउरी ,राकेश सिंह ,राजू सरदार,जेपी का रिपोर्ट,बबलू बनर्जी ,दिनेश उपाध्याय ,हरेंद्र सिंह ,हुलास यादव, शेखर सिंह, राजू शर्मा, सूर्यदेव मिश्रा,धर्मेंद्र गुप्ता,
, वशिष्ठ चौहान ,प्रदीप गुप्ता ,भोला शर्मा निलेश सिंह, धनेश्वर महतो उपस्थित थे.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999