
घरेलू विवाद में पति ने पत्नी और साली के ऊपर गोलियों से भून डाला
पटना, (खौफ 24) पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा गांव की है जहा की ۔रविवार की सुबह 7:00 के करीब दीपक कुमार घरेलू विवाद में अपनी पत्नी लक्ष्मी साली गुड़िया को गोली मार दी ۔उसके बाद अपने ऊपर भी गोली मारकर जान दे दिया है ۔
जिसकी जानकारी पटना पुलिस को मिली पुलिस दलबल के वारदात की जगह पर पहुंचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है पटना के बाढ़ पुलिस अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी अपराजिता लोहान ने बताया है कि घरेलू विवाद में पति द्वारा पत्नी और साली के ऊपर गोली मारी गई है इसके बाद पति दीपक खुद गोली मार ली है इस घटना में पति दीपक कुमार और उसकी पत्नी लक्ष्मी की मौत हो गई है जबकि उसकी साली गुड़िया देवी घायल है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है
परिजनों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि दो महीने से दीपक ससुराल में रह रहे थे अपनी पत्नी को ले जाने के विवाद में ही घटना घटी है ۔FSLकी टीम को बुला लिया गया है ۔हथियार को जप्त किया गया है 3 खोखे बरामद किए गए हैं।