
मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में एक पक्ष ने थाने का किया घेराब
पटना, (खौफ 24) चौक थाना इलाके में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में एक पक्ष ने चौक थाने का घेराब किया और ۔पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया ۔सुन्नी बफ बोर्ड के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है ۔मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर अशोक राजपथ सड़क को जाम कर हंगामा भी किया ۔۔पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की۔۔कई थानों की पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुस्लिम समुदाय के लोगो को समझने की कोशिश की सैंकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दूसरे पक्ष के द्वारा किए गए बाउंड्री पिलर को तोड़ दिया गया
कई बाइक को आग लगा दी /पटना के चौक थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि दो पक्षों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है۔۔۔एक पक्ष सुन्नी बफ बोर्ड की जमीन का दावा कर रहे हैं तो दूसरे पक्ष संजीता खातून है जिनके नाम पर जमीन की जमाबंदी कायम है ۔दूसरे पक्ष के खिलाफ सुन्नी बफ बोर्ड के लोगों ने पटना के अपर समाहर्ता अधिकारी के पास जमाबंदी को रद्द करने के लिए गए हैं ۔इसी बीच दूसरे पक्षों के द्वारा जमीन की बाउंड्री किया जा रहा था ۔जिसे कल काम बंद करवा दिया गया था