आने वाले दिनों में गैस भी लोगों को आसानी से उपलब्ध होगा – राम कृपाल यादव

बिहटा, आनंद मोहन : शुक्रवार को बिहटा प्रखंड के डिहरी सिकरिया स्थित काशी फुल्स जिओ बीपी पांचवा स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रामकृपाल यादव कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में अतिथि को शोल एवं गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। रामकृपाल यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में यूबीपी के माध्यम से कई नए अवसर देखने को मिल सकते हैं।

एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जीओ बीपी देश स्तर की बड़ी कंपनी है जो पैट्रोल, डीजल सप्लाई करती है और आने वाले दिनों में गैस भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान हुए है। कार्यक्रम में एमडी मनीष सिंह की कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन काजल सिंह ने की। कार्यक्रम में कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया एवं आप लोग इसी तरह मेहनत से ग्राहकों का सेवा प्रदान करते रहें ताकि किसी ग्राहक कोई परेशानी ना हो। इस मौके पर संचालन संतोष सिंह, रियालंस जीओ बीपी के मैनेजर मयंक पाण्डेय, मनीषा शुक्ला , सुथाष रंजन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999