
अस्मिता खेलो इन्डिया लीग मैच का उद्घाटन : श्री ऋतुराज सिन्हा
पटना, (खौफ 24) खेलो इन्डिया एवं IT इन्डिया ताईक्वॉडो के तत्वावधान में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं पटना ताइक्वांडो संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय अस्मिता खेलो इन्डिया लीग मैच का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री आदरणीय श्री ऋतुराज सिन्हा जी ,एवं संघ के अध्यक्ष श्री राजीव रंजन जी ,महासचिव श्री सुधीर कुमार जी पटना ताईक्वॉडो संघ के अध्यक्ष श्री सतीश राजू जी के द्वारा किया गया। सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियो का स्वागत पटना ताइक्वांडो संघ के सचिव जेपी मेहता ने किया।

आयोजन सचिव जे पी मेहता ने बताया की इस खेलो इन्डिया अस्मिता वूमेंस लीग मैच मे बिहार के 12 जिले पटना, कटिहार, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, किशनगंज, नालंदा, पूर्णिया, रोहतास, शेखपुरा, सीतामढ़ी, मोतिहारी,समस्तीपुर से लगभग 200 खिलाड़ी भाग लिए। दो दिवसीय इस ईवेंट मे पुमशे ईवेंट एवं खेरुगी फाइटिंग ईवेंट की प्रतियोगिता चल रही है। इस दो दिवसीय चैम्पियनशिप को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतू। रास्ट्रीय निर्णायक मंडली सभी इन्डिया ताइक्वांडो से मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय रेफरी आर्यन पाण्डेय गोपालगंज, राष्ट्रीय रेफरी विक्रांत पंकज, अनामिका सोनु,आदर्श गुप्ता पटना,अदालत कुमार नालंदा, माही मेहता,राज साक्षी,अभिनव शेखपुरा, लक्ष्मी पाठक, रिया कुमारी, भवानी,गोपालगंज,मंजीत कुमार लखीसराय, एवं डाक्टर रवि शंकर जी महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे है।
उक्त अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सभी खेल एवं उससे जुड़े खिलाड़ियों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है। श्री सिन्हा ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत ताइक्वांडो जैसे पुराने खेलों का आयोजन करना कबीले तारीफ है साथ ही साथ श्री सिन्हा ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की।