खड़ी दो यात्री बसों में लगी आग कोई हताहत नहीं हुआ
छत्तीसगढ़(खौफ 24): रायगढ़ जूटमिल चौकी क्षेत्र स्थित कबीर चौक के पास रविवार शाम सड़क किनारे खड़ी दो यात्री बसों में अचानक आग लग गई। आगजनी की सूचना पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। –
बता दें कि कबीर चौक के आगे मिट्ठूमुड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर खड़ी दो पुरानी यात्री बसों में आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग कैसे लगी यह अभी भी एक अबूझ पहेली बनी हुई है। आग लगने की यह घटना शाम करीबन 4 बजे की है। जूटमिल चौकी पुलिस मौके पर मौजूद है और बस में आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।