चोरी की वारदात सीसी कैमरे में कैद, बार-बार चोरों के निशाने पर अररिया के ज्वेलर्स
अररिया(रंजीत ठाकुर): नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर चौक स्थित अजय ज्वेलर्स में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोरी की जानकारी दुकान मालिक को तब हुई जब वह दुकान खोलने आया। चोरों ने वुधवार की रात सवा एक बजे के करीब दुकान के पीछे से शटर को मोड़ कर उठा दिया और तीन की संख्या में चोरों ने दुकान में प्रवेश किया और लाखों का जेवरात लेकर चंपत हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
घटना की सूचना अररिया थाना को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर, घटना की जांच की और सीसीटीवी को भी खंगाला।
मौके पर मौजूद अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अभी चोरी के सामानों का आकलन किया जा रहा है, चोर लॉकर को नही तोड़ पाए है। यह दुकान जिस मार्केट में है, बहुत ही असुरक्षित मार्केट है। चोरों ने पीछे से घुसकर चोरी कर ली और सामने से लोगों को कुछ भी पता नहीं चला। एसडीपीओ ने कहा ,”हमने सीसीटीवी को खंगाला है, शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।वहीं घटना की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक अजय कुमार ने बताया कि तीन चोरों ने चोरी की है, चोर शातिर थे, दुकान में घुसते ही सीसीटीवी को दूसरी ओर मोड़ दिया। यह पूछे जाने पर कि कितने की चोरी हुई है तो उन्होंने कहा कि अभी आकलन कर रहे हैं उसके बाद बताया जाएगा।