पुलिस ने की बड़ी सफलता दो मामलों का किया खुलासा

धनबाद(खौफ 24): जिले के कतरास थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आकाश किनारी बस्ती में छापेमारी मैं पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है छापामारी में पुलिस को चार जिंदा देशी बम और टेस्टिंग के गए बम का अवशेष बरामद किया गया है साथ ही सात लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही कतरास थाना इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि कतरास थाना क्षेत्र के आपराधिक घटना को अंजाम देने को लेकर दो अलग-अलग छापेमारी में जिंदा बम के साथ पुलिस सात लोगों को गिरफतार किया है

पहले मामले में गुप्त सूचना के आधार पर अकाशकीनारी में कुछ अपराधी बम बना रहे हैं इसी आधार पर छापेमारी की गई जिसमें दिलीप यादव जितेंद्र यादव और शुभम यादव को गिरफ्तार किया गया है उन लोगों के पास चार बम बरामद किया गया है इन लोगों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है और जेल भी जा चुके हैं यह सभी लोग रंगदारी और धमकी दे कर पैसा वसूली का काम करते थे वहीं दूसरे मामले में बताया कि ओरिएंटल आउटसोर्सिंग के बंद खदान से पिकअप वैन के जरिए कोयला चोरी कर रहे थे जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया सभी को जेल भेजा जा रहा है।साभार

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999