
इनर व्हील क्लब ने रेड क्रॉस परिसर में किया पौधारोपण
पटना सिटी, (खौफ 24) इंडियन रेड क्रॉस पटना सिटी शाखा परिसर में आज इनर व्हील क्लब की ओर से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिया संकल्प । इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रीता रस्तोगी ने बताया कि इस मानसून में पाटलिपुत्र परिषद, खेल स्टेडियम,कंगन घाट, सहित विभिन्न स्थलों पर लगातार पौधारोपण का काम किया जाएगा ।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री शशिशेखर रस्तोगी जी ,रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री गोविंद कनोडिया,संरक्षक संजीव कुमार यादव एव अन्य मेंबर ने पौधारोपण किया।इस कार्यक्रम में इनर बिल की सदस्यों लता कपूर।खुशबु खुशमित,रुचिता नवाडिया तराना रस्तोगी ,सुप्रिया जायसवाल शगुन.इन सभी सदस्यों के सहयोग के द्वारा डॉक्टर डे। के उपलक्ष्य में रेडक्रोस सोसायटी के अंतर्गत डॉ त्रीलोकी गोल्वारा डॉ॰ सृष्टि सिन्हा एवं डॉ सुरभि वाजपेयी तथा यूनानी पद्धति के डॉक्टर सभी को।मोमेंटो एवं दुशाला देकर सम्मानित किया गया