पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान
अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया पुलिस अधीक्षक अररिया अमित रंजन के निर्देश के आलोक में अलग-अलग थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह वाहन चेकिंग अभियान सीमावर्ती थाना बसमतिया के थाना अध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में बसमतिया में चलाया गया तो वहीं फुलकाहा थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष रौनक कुमार के मौजूदगी में फुलकाहा में चलाया गया है।
चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालकों के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, एवं डिक्की का सघन जांच किया गया है। चेकिंग के दौरान थाना अध्यक्ष फुलकाहा रौनक कुमार ने बताया कि यह अभियान फुलकाहा थाना क्षेत्र में लगातार चलता रहेगा। बिना कागजात के अवैध रूप से चलाये जा रहे दो चक्का वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। वही इस अभियान से वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।