ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण किया शीर्षत कपिल अशोक

पटना, (खौफ 24) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज फुलवारीशरीफ प्रखण्ड परिसर अवस्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह एक नियमित निरीक्षण था। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।

डीएम श्री शीर्षत कपिल अशोक व एसएसपी श्री राजीव मिश्रा द्वारा वेयरहाउस में संधारित ईवीएम एवं वीवीपैट कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का ज़ायज़ा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सुदृढ़ है। सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

अधिकारीद्वय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर; सहायक पुलिस अधीक्षक, फुलवारीशरीफ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना को ईवीएम वेयरहाउस के संचालन एवं प्रबंधन में भारत निर्वाचन आयोग के मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

विदित हो कि वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद द्वारा नवनिर्मित M3 ईवीएम एवं वीवीपैट संधारित है।इसका प्रयोग लोकसभा आम चुनाव, 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार किया जाना है। पटना जिला को कुल 13,000 बीयू; 6,500 सीयू तथा 6,900 वीवीपैट आवंटित है। प्रथम-स्तरीय जाँच (एफएलसी) कार्य नवंबर में ही सफ़लतापूर्वक पूर्ण हो चुका है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार डीएम व एसएसपी द्वारा वेयरहाउस का नियमित निरीक्षण किया जाता है।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर; वरीय नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग; उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना; प्रखंड विकास पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ़, अंचल अधिकारी, फुलवारीशरीफ़ एवं अन्य भी उपस्थित थे।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999