गिट्टी लदा टर्बो ट्रक पलटी,चालक और खलासी की दर्दनाक मौत

राँची(खौफ 24): कांके थाना क्षेत्र में लॉ विश्वविद्यालय के पास रिंगरोड में आज शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ।इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि टर्बो ट्रक की तेज गति में डिवाइडर टकरा गया। जिस से टर्बो पलटी हो गया। जिसमें चालक और खलासी की मौत हो गई है। मृतक दोनों ओरमांझी का रहने वाला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रिम्स भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया गया के ट्रक में गिट्टी लदा हुआ है।ट्रक पलटने से एक का सिर उड़ गया। एक की पहचान बाली के रूप में हुई है जो चुटुपालु का रहने वाला है।चालक का नाम बाली करमाली है और खलासी का नाम चेता बेदिया है। दोनों मृतक की पहचान रामगढ़ जिले के निवासी के रूप में हुई है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999