विद्यालय बना तबेला शिक्षक रहे नदारत।
सुपौल(बलराम कुमार ): जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरिया में सात शिक्षकों में तीन शिक्षक नदारद के साथ विद्यालय तबेला में तब्दील होने की है।शिक्षकों ने बताया की विद्यालय में कुछ दबंगों द्वारा तबेला बना दिया गया है।हमलोगों के कहने पर बात को नहीं माना जाता है।साथ हीं इस विषय में कई अधिकारियों को जानकारी दी गई है लेकिन कोई सुनने वाले नहीं है।अधिकारी आते हैं देख कर चले जाते हैं।ये कोई नई बात नहीं है कई विद्यालयों में ऐसा देखा जा रहा है लोग आए दिन अतिक्रमण करते रहते हैं।लेकिन अधिकारी हैं इस और बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं।
अब आप समझ सकते हैं की सुशासन बाबू की सरकार में अधिकारी लोग कितने हद तक अपना कार्य सही तरीके से निर्वाह करते हैं।वैसे भी बिहार में सरकारी विद्यालय हो या फिर सड़क हो आए दिन अतिक्रमण करते जा रहे हैं।
अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है।सरकारी अधिकारियों की वजह से विद्यालय की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है।अधिकारियों की कमी के कारण विद्यालय को अतिक्रमण कर जानवर का तबेला बना दिया है।वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यपक के साथ कई शिक्षक समय से पहले हीं नदारद दिखें।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक से दूरभाष पर संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने बताया की मुझे कुछ काम था।वहीं और शिक्षक को भी काम था इसलिए समय से पहले चले गए।
अब आप सोच सकते हैं की सरकार अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए कई हथकंडे अपनाते रहते हैं।
लेकिन अधिकारी हैं की एक कदम आगे की सोचते हैं।शाम का सेल्फी सबेरे दूसरे एंगल से लेकर समय पर ग्रुप में भेज देते हैं।अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में अधिकारियों पर कब तक नकेल डालने में कामयाब होते हैं।या फिर ऐसे हीं विद्यालय की विधि व्यवस्था बनी रहती है।या फिर मिलीभगत से बात को दबा दिया जाता है।