
बाबा की बुल्डोजर को ठंड लग गई है उसका मोबिल जम गया है-उमाशंकर सिंह बीएसपी विधायक
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में बलिया शहर के टाउन हाल मे पहुंचे बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि बसपा 2024 की तैयारियों में जुट चुकी है ।जिस तरह आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर लोग टिकट मांग रहे हैं। उसी तरीके से लोकसभा चुनाव के लिए भी लोगों की लंबी फेहरिस्त है वहीं प्रदेश के माइनॉरिटी वोटर्स को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सहित बहुत सारे लोग दम भर रहे थे।
लेकिन समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे वाले नेता आजम खान के साथ किस तरीके का न्याय हुआ ,यह सभी ने देखा है ।मैनपुरी में वोट के लिए घर-घर जाया जाता है, लेकिन रामपुर को अकेला छोड़ दिया जाता है ।आजम खान इस बात को अच्छी तरीके से समझ रहे हैं। इसीलिए वह अपने समुदाय के लोगों को एलर्ट कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी सिर्फ आपसे वोट लेती है ,काम अपने लोगों का कराती है। ।वही कहा कि बाबा का बुलडोजर इस समय ठंड की वजह से शांत हो गया है। वही बुलडोज़र की कार्यवाई पर कहा कि किसी को टारगेट करके कार्यवाई करने के बजाय चाहे जो भी पार्टी का हो सबपर बुलडोज़र चलना चाहिए। अभी बाबा के बुलडोज़र को ठंड लग गई है लिहाजा उसका मोबिल जम गया है।