
बैठक में शामिल हुए एनडीए के घटक दलों के नेता – कार्यकर्ता
पटना सिटी, (खौफ 24) पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में आज ” फिर एक बार एनडीए सरकार” का जयघोष करते हुए अपने लोकप्रिय नेता नंदकिशोर यादव को रिकार्ड मतों से जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। सम्मेलन का आयोजन पुरानी सिटी कोर्ट के निकट जालान भवन भवन में किया गया था। सम्मेलन में भाजपा के साथ साथ एनडीए में शामिल तमाम घटक दलों के प्रमुख नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं ने भारी बहुमत से बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव को भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में पटना साहिब विधानसभा सभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हुआ है। क्षेत्र का कोई कोना ऐसा नहीं है, जहां विकास की किरण नहीं पहुंची। पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि श्री यादव ने हमेशा यहां के लोगों के सुख-दुख में साथ रहे हैं, श्री यादव को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। सांसद धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि विकास के काम के कारण ही नंदकिशोर जी को लोग विकास पुरुष कहते हैं। अपने संबोधन में श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं और बड़ा से बड़ा जोखिम भरा कार्य भी मुस्तैदी से सम्हाल लेते हैं।
श्री यादव ने पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और भविष्य की विकास योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला इस अवसर पर जदयूं के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, जिलाध्यक्ष आसिफ कमाल, मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, लोजपा की उपाध्यक्ष रानी देवी, रालोमा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, पूर्व सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, लोजपा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान,हम के जिलाध्यक्ष रणविजय कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीए की चट्टानी एकता के आगे बिखरे विपक्ष की यहां दाल गलने वाली नहीं है। मंच का संचालन भाजपा के महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुरेश सिंह पटेल ने किया । इस अवसर पर किरण मेहता, विनय बाला, बलराम मंडल, गायत्री देवी, नीलम कुमारी, उषा देवी, तारा देवी, तरुणा राय, मनोज यादव, मुन्ना जायसवाल, अंजलि राय, संध्या यादव सहित एक दर्जन से अधिक निगम पार्षद एवं उनके प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर संतोष मेहता, सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कई स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे।