लॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ने 10वी की परीक्षा में पूरे प्रदेश में किया 9वा स्थान हासिल

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में लॉटस सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदौरा की छात्रा दीपाली ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में 9वां स्थान हासिल कर स्कूल व पूरे इन्दौरा क्षेत्र का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। मैरिट में आई छात्रा दीपाली ने बताया कि वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कोई खास खोज कर अपना नाम पूरे भारत मे चमकाना चाहती है।उसने अपने स्कूल स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि आज इस उपलब्धि पर पहुँचाने में मुख्य भूमिका मेरे स्कूल के टीचरों की है जिन्होंने पढाई में कड़ी मेहनत करवाई व पढाई के क्षेत्र में समय समय पर उनका पुरयोग सहयोग किया।

दीपाली के पिता सुनील दत्त पराशर हिमाचल पुलिस में आरक्षी है और माता विना देवी गृहनी है ओर इंदौरा के निकटवर्ती गाँव भप्पू के रहने वाले हैं।स्कूल के प्रवंधक निदेशक अभिषेक चिब्ब व प्रधानाचार्य मधु चिब्ब ओर समस्त स्कूल स्टाफ ने दीपाली व उसके माता पिता को बधाई दी व दीपाली के उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी तथा उसे हर सम्भव सहयोग करने की बात कही है। ज्ञात रहे कि इंदौरा क्षेत्र का यह एकमात्र स्कूल है जिसका हर वर्ष परीक्षा परिणाम तो शत प्रतिशत आता ही पर इसके साथ साथ बोर्ड की मैरिट में भी कोई न कोई छात्र जरूर अच्छा स्थान हासिल करता है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999