चर्चित डायन हत्याकांड के मुख्य आरोपित को मैगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया
डुमरिया(अरुणनन्जय प्रजापति): प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवरा पंचायत के पचमाह में बीते 5 नवंबर को घटित चर्चित डायन हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त चंद्रेदेव भुइयां समेत एक महिला किस्मतीया देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बताया जाता है कि झगड़ा के मुख्य कारण में इनका एक पुत्र था। जिसकी किसी कारणवश मृत्यु हो गई थी। इसी को लेकर चंद्रदेव भुइयां ने रीता देवी पर पुत्र को मारने का आरोप लगाकर डायन बताया था।
इसी के बाद एक सभा बुलाई जिसमे विवाद बढ़ा और बेकाबू भीड़ ने महिला को जिंदा जला दिया और रखे कागजात समेट अनाज और घर को भी जला डाला। आज पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ़्तार कर न्यायालय भेज दीया है। इसके साथ इमामगँज डीएसपी मनोज राम ने बताया सात अन्य लोगो को लेकर गया सिटी एसपी द्वारा जांच चल रही है। मृतक रीता देवी के परिजनो का कहना है कि बाकी बचे अभियूक्त को जांच कर गिरफ्तारी की जाय । आइए जानते हैं बातचीत के दौरान मुख्य अभियुक्त ने क्या कहा?