
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना : रीता रस्तोगी
पटनासिटी, (खौफ 24) इनरव्हील क्लब ऑफ पटनासिटी 325 ने वर्ष 2025-26 के लिए अपनी नई अध्यक्ष के रूप में रीता रस्तोगी को नियुक्त किया है। इस अवसर पर क्लब का 27वां स्थापना समारोह आगामी 19 जुलाई को महादेव स्थान स्थित केएस स्क्वायर में “अरुणोदय” थीम के तहत भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर बुधवार को रस्तोगी आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष रीता रस्तोगी ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज की सेवा करना है। जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, छात्राओं को स्वावलंबी बनाना और बेसहारा बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाना हमारी प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने आगे कहा की हम स्कूलों में व्याप्त अव्यवस्थाओं, जैसे बच्चों को स्वच्छ पानी की उपलब्धता और पोषण से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी विशेष रूप से कार्य करेंगे। साथ ही कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान की अन्य सदस्य भी मौजूद रही।