
स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर कौशलेंद्र गिरी ने बोला हमला
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयान को राजनीति गलियारे से लेकर साथ ही साधु संत समाज मे भी गरमाने लगा हैं। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी बलिया के रसड़ा श्रीनाथ बाबा मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी ने स्वामी प्रसाद मौर्या के राम चरित्र मानस पर विवादित बयान कहा कि ऐसे लोग हैं जो हिन्दू धर्म के बारे में, हिन्दू धर्म के ग्रंथ के बारे में बोल करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का एक साजिश करते हैं लोग।राम चरित्र मानस जीवन के लिए मार्ग दर्शक हैं जब लोग पढ़ते हैं तो जीवन जीने के लिए बताई जाती हैं।
राम चरित्र मानस ऐसी धार्मिक पुस्तक हैं जो पढ़कर मोक्ष की प्राप्ति की हैं।जिसको कुछ जानकारी नही हैं वह कुछ भी बोल सकता हैं स्वामी प्रसाद मौर्या की अच्छी बातो की अपेक्षा नही की जा सकती।स्वामी प्रसाद मौर्या नीच प्रवृति के व्यक्ति हैं और हिन्दू धर्म पर हमेशा उटपटांग बयान आते रहते हैं। सरकार को सख्त होना चाहिए और कठोर कदम उठाना चाहिए शासन से जो भी कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए इसकी मांग की है। धीरेंद्र शास्त्री एक आध्यात्मिक ब्यक्ति हैं और सनातन धर्म को मानने वाले हैं उनके अंदर आध्यात्मिक शक्ति हैं दुसरो की बातों और समस्या को वो जान लेते हैं।और देखकर बताते हैं इस समाज में दो तरह के लोग होते हैं एक आस्तिक और नास्तिक ,जो नास्तिक नजरिये से ही देखेगा , जो धार्मिक है वो धार्मिक नजरिये से देखेगा।