
शटर काटकर लाखो की भीषण चोरी चोरी का वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद
पटना, (खौफ 24) दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावां बाजार में चोरों के एक शातिर गिरोह ने दुकान का शटर काटकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में चोरों ने दुकान में रखे गए लगभग लाखो रुपए से अधिक के सामान चोरी कर लिये। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है किस तरह चोरों के गिरोह ने दुकान के अंदर घुसकर दुकान में रखे गए कीमती मोबाइल, टीवी, आयरन सहित नगद रुपए ले उड़े।घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार बृजेश कुमार ने बताया कि उनकी आयुष इंटरप्राइजेज दुकान है। दुकान बंद कर वे अपने घर 6 जुलाई 2024 दिन शनिवार की रात्रि के वक्त चले गए थे। 7 जुलाई 2024 दिन रविवार कि सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके दुकान के आगे का शटर गैस कटर से काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना पाकर बृजेश कुमार अपने दुकान पहुंचे।
उन्होंने इसकी सूचना पटना के दीदारगंज थाने को दी। सूचना मिलते ही दीदारगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान के शटर को खोलकर देखा । बृजेश कुमार ने बताया कि दुकान में रखे गए लगभग 50 मोबाइल, 32 इंच के 30 टीवी, आयरन, चार्जर, लगभग 35000 रुपए नगद चोरी चली गई। चोरों के द्वारा लगभग लाखो रुपए से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले को लेकर पटना के फतुहा SDPO निखिल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताएं कि लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। सीसीटीवी में एक चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है ۔۔चोरी की घटना में कई अज्ञात चोर शामिल होंगे ۔डॉग स्क्वायड की टीम और FSL टीम को बुलाया गया है