नियोजन मेले का उद्घाटन संतोष कुमार, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया

पटना, (खौफ 24) श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत कार्यरत अवर प्रादेशिक नियोजनालय -सह- मॉडल करियर सेंटर पटना के द्वारा एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का सफल आयोजन दिनांक 17.12.2024 को किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाना है। नियोजन मेले का उद्घाटन श्री संतोष कुमार, माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया। नियोजन मेला में श्री संजीव चौरसिया, माननीय विधायक दीघा विधान सभा क्षेत्र भी उपस्थित थे । इस मेल में श्रीमती प्रियंका कुमारी, उप निदेशक (नियोजन), मुख्यालय, श्री श्याम प्रकाश शुक्ल, उप निदेशक (नियोजन), पटना प्रमंडल एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। माननीय मंत्री महोदय के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य के सभी जिलों में नियोजन मेला का आयोजन हो रहा है, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों को रोजगार मिल रहा है। साथ ही नियोजन मेला का आयोजन वृहद पैमाने पर पुनः फरवरी में किया जाएगा। मेला परिसर में माननीय मंत्री के द्वारा 26 नियुक्ति पत्र आन द स्पॉट चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया। साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।

नियोजन मेला में निजी सेक्टरों, यथा ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस, हॉस्पिटैलिटी, सेल्स, मार्केटिंग इत्यादि, के कुल 44 नियोजकों ने दो हजार से अधिक रिक्तियों के साथ भाग लिया।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Total Footfall -4689

Biodata Collected – 3756

Advertisements
SHYAM JWELLERS

Shortlisted/Selected – 724

साथ ही कुल 6 सरकारी स्टालों द्वारा 657 अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया।

नियोजन मेला का संचालन श्री नूर अहसन, सहायक निदेशक (नियोजन), श्री अंकित राज, सहायक निदेशक (नियोजन), नियोजन पदाधिकारियों एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय के कर्मियों के द्वारा किया गया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999