पौष माह, जानें इस महीने का धार्मिक महत्व, व्रत-त्योहार

नयी दिल्ली(खौफ 24): पंचाग के अनुसार साल के दसवें महीने को पौष माह कहा जाता है. इस बार 9 दिसंबर, शुक्रवार से ही पौष माह की शुरुआत हो रही है. और 7 जनवरी 2023 को यह माह समाप्त होगा और माघ माह की शुरुआत हो जाएगी.पौष माह में पूर्णिमा का चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में होता है, इस कारण इस महीने को पौष या पूस का महीना कहा जाता है. पौष माह में सूर्य उपासना का अत्यंत विशेष महत्व है. जानें पौष माह का धार्मिक महत्व क्या है.पाैष माह में सूर्य उपासना का है विशेष महत्व पौष माह में सूर्य देव की उपासना का विशेष महत्व माना गया है. इस माह में सूर्य देव की उपासना भग नाम से की जाती है. पौष माह को पितरों को मुक्ति दिलाने वाला महीना भी माना गयाा है. यही कारण है कि इसे छोटा पितृपक्ष भी कहा जाता है. पौष मास में सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं और इस दौरान सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.पौष अमावस्या और पूर्णिमा का भी महत्व पौष के महीने का धार्मिक महत्व बढ़ जाने के कारण इस माह की अमावस्या और पूर्णिमा का महत्व भी कहीं ज्यादा होता है. पौष पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान और पूजन से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. वहीं इस माह की अमावस्या को पितृदोष और कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए शुभ माना गया है.पौष माह में रखें इन बातों का ध्यान खाने पीने में मेवे और स्निग्ध चीज़ों का इस्तेमाल करें .

चीनी की बजाय गुड़ का सेवन करें अजवाइन, लौंग और अदरक का सेवन लाभकारी होता है इस महीने में ठंडे पानी का प्रयोग, स्नान में गड़बड़ी और अत्यधिक खाना खतरनाक हो सकता है.इस महीने में बहुत ज्यादा तेल घी का प्रयोग भी अच्छा नहीं माना जाता.पौष माह में दान करने का है विशेष महत्व पौष माह के दौरान दान, कर्म करना बेहद शुभ और लाभदायक माना गया है. इसलिए कोशिश करें कि इस माह में जरूरतमंदों को कंबल, गर्म कपड़े, गुड़, तिल आदि का दान करें. पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान विशेष फलदायी होता है.पौष माह व्रत-त्योहार अखुरथ संकष्टी चतुर्थीव्रत – रविवार, 11 दिसम्बर 2022 कालाष्टमी व्रत – शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 सफला एकादशी – सोमवार, 19 दिसंबर 2022 प्रदोष व्रत – 21 दिसंबर 2022, बुधवार मासिक शिवरात्रि – बुधवार, 21 दिसंबर 2022 पौष अमावस्या – सोमवार, 23 दिसंबर 2022 पुत्रदा एकादशी – सोमवार, 02 जनवरी 2023 ब्रह्म गौर व्रत शनिवार, 04 जनवरी 2023शाकंभरी देवी जयंती – शुक्रवार, 06 जनवरी 2023 पौष पूर्णिमा – शुक्रवार, 06 जनवरी 2023

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999