
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए
धनबाद(खौफ 24): कतरास आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल के द्वारा कतरास स्थित सूर्य मंदिर नदी किनारे प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया था इसी योग शिविर के मुख्य अतिथि बाघमारा के लोकप्रिय विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए एवं सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके बाद सदस्यों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया
उसके बाद बाघमारा के विधायक जी ने योग किया एवं लोगों से अधिक से अधिक योग करने की आग्रह किया योग करने से लोगों में फुर्ती एवं निरोग होते हैं इस योग शिविर के मुख्य योग गुरु संतोष कुमार साहू थे जो लोगों को योग करना सिखाया मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित, भरत शर्मा, महेश पासवान, प्रकाश राम गुप्ता, सूर्य देव मिश्रा, बबलू बनर्जी, मुकेश झा, कुंदन सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रकाश रजवार, आसु रजवार, बबलू वर्मन, कुणाल शर्मा, चेतन शर्मा, पिंटू रजक, सरोज विश्वकर्मा, पिंटू दे, आदि सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे
()