
सहयोगी के साथ लूट की योजना बना रहे मोस्ट वांटेड रंगेहाथ गिरफ्तार!
सुपौल(बलराम कुमार): जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत सहयोगी के साथ मिलकर -CSP-लूट की योजना बना रहे मोस्ट वांटेड को हथियार के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करने की है। SP,-श्री शैशव यादव, जी ने बताया की सूचना मिली थी की त्रिवेणीगंज थानांतर्गत -CSP-सेंटर को कुछ अपराधियों द्वारा लूटने की योजना बनाया जा रहा है।
सूचना मिलते हीं त्वरित त्रिवेणीगंज-SDPO-के नेतृत्व में टीम गठित की गई।कई थानों की पुलिस लगातार छापेमारी कर अलग अलग जगहों से मोस्ट वांटेड सहित पाँच आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं ये भी बताया की मधेपुरा जिले के बाल सुधार गृह से फरार कर्ण टाइगर अपने साथियो के साथ त्रिवेणीगंज थानांतर्गत मिरजवा रोड स्थित-CSP-सेंटर को लूटने की योजना बनाई थी।
जिसमें पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इन अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा दो जिन्दा कारतूस बारह मोबाईल एक चोरी की बाईक को बरामद किया गया।
वही राघोपुर थाना थानांतर्गत में एक राइस मिल के मुंशी की हत्या कांड में मुख्य आरोपी कर्ण टायगर की तलाश भी थी।जिसे पकड़ने में कामयाबी मिली। आगे की अन्य कार्यवाही जारी है।