
दहेज हत्या मामले में सास-ससुर गिरफ्तार!
फुलवारीशरीफ, अजित। गोपालपुर थाना की पुलिस ने दहेज हत्या के एक पुराने मामले में फरार चल रहे सास-ससुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात चक बैरिया इलाके से गिरफ्तार किया.विवाहिता की मौत के बाद से ही मायके वालों में आक्रोश का माहौल था. अब सास-ससुर की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित पक्ष ने राहत की सांस ली है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संबत सिंह और उनकी पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है, जो चक बैरिया, गोपालपुर के निवासी हैं. इन दोनों पर अपनी बहू की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप है. घटना के बाद से दोनों आठ महीने से फरार चल रहे थे और पुलिस लगातार उनकी तलाश में छापेमारी कर रही थी.पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दहेज हत्या के इस मामले में मृतका के मायके वालों ने स्पष्ट रूप से सास-ससुर समेत अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए दोनों को दबोच लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।