राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर मातृ शक्ति बन रही है आत्मनिर्भर
इंदौरा(खौफ 24): विकासखंड धर्मशाला की पंचायत पद्दर में एन आर एल एम के तहत स्वयं सहायता समूह ने हिमाचल में प्रथम सयुक्त प्रोडक्ट प्रोसेसिंग यूनिट का किया स्टार्टअप
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक धर्मशाला के तहत स्वयं सहायता समूहों की मातृ शक्ति में द्वारा सयुक्त रूप से जड़ी बूटी अर्क ,फ्रेश जूस प्रोसेसिंग ब हर्बल साबुन बनाने के यूनिट का आज स्टार्टअप किया गया।पूरे हिमाचल प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों द्वारा यह पहला यूनिट एस एच जी ग्रामीण संगठन द्वारा संयुक्त रूप में स्थापित किया गया है। इस यूनिट को शुरू करने के चलते मातृ शक्ति की पहल एक काबिले तारीफ हैं।इससे स्वयं सहायता समूहों की मातृ शक्ति को एक स्थाई आजीविका होगी जिससे मातृ शक्ति आत्मनिर्भर बनकर एक अच्छा आर्थिक लाभ कमाकर अपने परिबार का अच्छा पालन पोषण करेगी।
यूनिट शुरू होने पर मातृ शक्ति ने जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल जी, खंण्ड विकास अधिकारी धर्मशाला ओमपाल ब एन आर एल एम के सीईओ अनिल शर्मा व सभी अधिकारियों के साथ साथ दिशा कमेटी जिला कागड़ा के गैर सरकारी सदस्य व गृहिणी स्वयं रोजगार संघ इंदौरा मलाहड़ी के सीईओ अशोक पठानिया व इंटनेशनल मास्टर ट्रेनर किसान धर्मवीर कम्बोज मातृ शक्ति द्वारा विशेष रूप से धन्यवाद किया गया
()