सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा दुनिया का सबसे बड़ा सहद का हब बना भारत
उत्तर प्रदेश(खौफ 24): बलिया से हैं जहाँ बलिया में राष्ट्रीय उद्यान में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और जिलाधिकारी सौम्या अग्रवालव, सीडीओ शामिल रहें।बलिया लोक सभा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किसानों को ऑर्गेनिक खेती के बारे गुर सिखाया। और कहा कि आज जो सहद की योजना के बारे में बाबा किसान बता रहे थे।
यह मामूली योजना नहीं है अभी भी मैं कह सकता हूं कि दुनिया के सहद उत्पादन का बहुत बड़ा हिस्सा भारत में उत्पादन होता है और दुनिया को सहद की आज भी आवश्यकता है वो कोई और नहीं बल्कि भारत पूरा कर सकता है। और किसान उसका लाभार्थी होंगे यह फल प्राकृतिक खेती के द्वारा यह उत्पादन किया गया है। आप जान सकते हैं कि चना की सत्तू और जौ कि सत्तू को दुनिया में इतनी डिमांड है की प्राकृतिक खेती का लाभ मिलना चाहिए किसानों को जो प्राकृतिक खेती करते हैं वह प्रभावित नहीं है।
इसलिए किसान उसका लाभार्थी नहीं हो पाता है। मैं उद्यान के अधिकारी से निवेदन करूंगा कि यह तत्परता से करना चाहिए जो किसान स्वयं प्राकृतिक खेती करता है उसको प्रमाणित करें। उसके उत्पादन को खरीदने की योजना बनाएं जैसे बलिया वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट है बलिया का बिंदी हैं तो बिंदी तक न हो बलिया । बलिया में प्रोडक्ट का मतलब सत्तू को भी शामिल किया जाना चाहिए।
वही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि मसूर की मांग पर कहा कि मुस्लिम कंट्री में मसूर की मांग बहुत है इसलिए मसूर की प्रोडक्ट को करना चाहिए । सांसद ने कहा कि मोटे अनाज की मांग दुनिया में कितनी बढ़ी है और भारत 62 फ़ीसदी मोटा अनाज दुनिया का अपने यहां से पैदा करता है और बाजरा की मांग दुनिया में इतनी बढ़ी है कि आप समझ नहीं सकते हैं। कृषि अधिकारी और उद्यान अधिकारी से निवेदन करूंगा कि इसको चुनौती के तौर पर इस को युद्ध स्तर पर शुरू किया करिए।