सभी 40 सीटें पर बिहार में फतह करेगा एनडीए : नंदकिशोर

पटना, (खौफ 24) भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार में सभी 40 सीटों पर फतह करेगा। श्री यादव ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश में हर तरफ भाजपा और एनडीए के पक्ष में जबरदस्त लहर है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और अरुणाचल से लेकर गोवा तक पीएम मोदी के विकास कार्यों की चर्चा हो रही है।

चहुंओर मोदी ही मोदी का जयघोष लग रहा है। पीएम मोदी ने वैश्विक फलक पर भारत की जो प्रतिष्ठा बढ़ायी है, उसका पूरा देश उनका मुरीद है। इसलिए तय है कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए अपने सभी रिकार्ड को छोड़कर प्रचंड बहुमत प्राप्त करेगा। श्री यादव ने कहा कि स्थिति ऐसी है कि बिहार में एनडीए सभी 40 लोकसभा सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा और महागठबंधन के घटक दलों का सुपड़ा साफ हो जाएगा।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

श्री यादव ने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों को भी उनकी करारी हार का अंदाजा है, इसी वजह से महागठबंधन के घटक दलों खासकर कांग्रेस में भगदड़ मचने वाला है। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की इस बार इतिहास की सबसे बड़ी हार होने वाली है।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999