जनपद में चलाया जा रहा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया से है जहां बलिया के सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन टीवी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालयों से लेकर ग्रामसभाओं तक जितने आयुष्मान आरोग्य मंदिर है और उसपर तैनात कम्यूनीटी हेल्थ ऑफिसर और आशा बहु है
उनके द्वारा जो हाई स्कीजोन रह रहे है अतिजोखिम क्षेत्र है जैसे साठ साल से ऊपर के लोग है जैसे डायबिटीज, सुगर,किसी गंभीर बीमारी से संक्रमित है जैसे संभावित लक्षण है दो सप्ताह से खासी,बुखार,रात में पसीना आना मुंह से खून आना,साइन में दर्द होना,सांस लेने में तकलीफ होना, वजन कम होना, वैसे लोगो को कोई लक्षण दिख रहा है तो वह तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर संपर्क करें।